२१ जून तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “राजयोग से सम्पूर्ण स्वास्थ व सुखमय जीवन कार्यक्रम” सम्पन्न मुंबई भांडुप, वेस्ट २१ : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ...
“राजयोग द्वारा स्वस्थ मन और खुशनुमा ज़िन्दगी” १७ – जून, मुलुंड, मुंबई: विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में मुलुंड सबजोने के मुलुंड सेवा केंद्र द्वारा “राजयोग द्वारा स्वस्थ मन और खुशनुमा ज़िन्दगी” इस विषय पर कार्यक्रम, मुलुंडके महाराष्ट्र सेवा संघ के हॉल में रखा गया. इसमें ५०० से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में मा. जगजीवन तन्ना जी (समाज सेवक), मा. रेखामेहता जी (एडवोकेट) मा. सरोज जी (सब इंस्पेक्टर) रहे, साथ में बी के गोदावरी दीदीजी (मुलुंड सब्ज़ॉन इंचार्ज), बी के शक्तिराज भाई (अंतराष्ट्रीय स्पीकर – माइंड मैनेजमेंट), बी के लतिका दीदीजी (ठाणे सेंटर इंचार्ज) और बी के लाजवंती बहन (भांडुप सेंटर इंचार्ज) भी थे। कार्यक्रम की शुरुवात में बी के लाजवंती बहन ने कहा की भारत योगिओं का देश हैं. उस पश्चात् दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। मा. जगजीवन तन्ना जी ने कहा की स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मन होना भी ज़रूरी है। मा. रेखा मेहता जी ने कहा की ब्रह्मा कुमारी बहनो से मिलने से ही सारा तनाव दूर हो जाता है, इसलिए तनाव के समय मैं सेंटर चली जाती हूँ। बी के गोदावरी दीदीजी ने कहा की तनाव हर तरफ है पर योग से जब मन परमात्मा से जुड़ता है तो उनकी शक्ति से सारा मन का तनाव ख़तम हो जाता है और तन भी स्वस्थ होजाता है। बी...