brahmakumaris mulund
‘Women Achievers Award’ to BK Godavari Didi Ji- Mulund, Mumbai

Powai Mumbai
7th Mar: BK Godavari Didi, Mulund Sub Zone Incharge, has been conferred ‘Women Achievers Award’ bySangeetha Sood, Psychotherapist, Counsellor and a Member of Young Environmentalist \ Program Trust during a grand ceremony held here. Sister BK Lajwanti, Sister Jankiben – Powai Incharge & Others are seen on the stage.
brahmakumaris mulund
‘Shiksha Ratna Samman’ Ceremony

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, मुलुंड सब-झोन द्वारा शिक्षा रत्न सम्मान समारोह का सफल आयोजन
दिनांक 03 सितंबर को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, मुलुंड मुलुंड सब-झोन , ने चंदन बाग स्कूल के मैदान में शिक्षा रत्न सम्मान पुरस्कार एवं सम्मान पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया। इस गरिमामय कार्यक्रम में 25 से अधिक प्रधानाचार्य और 125 से अधिक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आ. भ्राता श्री संजय दीना पाटिल (सांसद) ( Member of Parliament ), आ. बहन डॉ. अनाया मिलिंद थाटे (सहायक प्रोफेसर, मुंबई विश्वविद्यालय), जन-गण-मन स्कूल के प्रधानाचार्य और जानवी मल्टी फाउंडेशन के चेयरमैन आ. भ्राता डॉ. राजकुमार कोल्हे, और समाजसेवी आ. भ्राता लालजी जी उपस्थित रहे।
इस समारोह का नेतृत्व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की वरिष्ठ आ. राजयोगिनी डॉ. बी.के. गोदावरी दीदी जी संचालिका, मुलुंड सब-झोन द्वारा किया गया। गोदावरी दीदी ने अपने अध्यक्ष आशीर्वचन , प्रेरणादायक संबोधन में सभी शिक्षकों को यह स्मरण कराया कि वे बच्चों के जीवन की नींव हैं। उन्होंने कहा, “आपके पास यह अद्वितीय अवसर है कि आप बच्चों को सही दिशा में मार्गदर्शन दें, उन्हें मूल्य-आधारित शिक्षा प्रदान करें, और इस प्रकार देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखें। जब शिक्षक स्वयं में मूल्यों का सृजन करते हैं, तभी वे छात्रों के जीवन में उन मूल्यों का संचार कर सकते हैं। यही मार्ग हमारे राष्ट्र को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएगा।”
राजयोगिनी डॉ. बी के लाजवंती बहन जी ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का सम्मान किया और उनका हृदय से अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि आज के तेजी से बदलते समय में आध्यात्मिक विकास और आत्म-परिवर्तन की आवश्यकता है। उन्होंने अंतरंग शांति, लचीलापन और करुणा को विकसित करने के तरीकों पर अपने दृष्टिकोण साझा किए और सभी को अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में उत्कृष्टता की ओर प्रेरित किया।
आ. डॉ .बी.के .सरला बहन,संचालिका, लाइट हाउस, चेकनाका सेवाकेंद्र ने भी शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, “गुरु वह है जो गौरव प्रदान करता है, टीचर माँ का दूसरा रूप होती है। टीचर संस्कारों का सिंचन करती है और जीवन जीना सिखाती है।”
आ. बहन डॉ. अनाया थाटे (सहायक प्रोफेसर, मुंबई विश्वविद्यालय , संगीत विभाग , ने ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे संगीत ने उन्हें भगवान के करीब लाया और उनके काम को और अधिक निष्ठापूर्वक करने के लिए प्रेरित किया।
आ. भ्राता डॉ. राजकुमार कोल्हे ने टीचर्स की प्रशंसा करते हुए कहा, “टीचर्स को हमेशा याद किया जाता है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में छात्रों को महापुरुषों के नाम से प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे वे उनके गुणों को अपने जीवन में उतार सकें।”
आ. भ्राता श्री संजय दीना पाटिल ने शिक्षकों के सम्मान को सराहा और ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यों में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बी के हर्षा बहन जी ने शिक्षा रत्न सम्मान समारोह के मंच का संचालन किया और एक प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने ध्यान और एकाग्रता के महत्व पर जोर दिया और शिक्षकों को ध्यान का अभ्यास करने और अपने असली स्वरूप से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षक अपने छात्रों को बेहतर ढंग से समझ और मार्गदर्शन कर पाएंगे और अपने जीवन में शांति और स्थिरता ला पाएंगे।
यह कार्यक्रम आ. राजयोगिनी डॉ. बी.के. लाजवंती बहन, आ. डॉ. बी.के. सरला बहन, और अन्य प्रमुख वक्ताओं के प्रेरणादायक विचारों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें 200 से अधिक लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बनाया। कई शिक्षकों ने ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र आकर राजयोग सीखने की इच्छा व्यक्त की, जो इस समारोह की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही।
The Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya Vishwa Vidyalaya, Mulund Sub-Zone, organized a successful ‘Shiksha Ratna Samman’ ceremony on September 3rd at the Chandanbag School grounds. The program was attended by over 25 principals and 125 teachers. The chief guests included Shri Sanjay Dina Patil (Member of Parliament), Dr. Anaya Milind Thatte (Assistant Professor, University of Mumbai), Dr. Rajkumar Kolhe (Principal, Jan-Gan-Man School and Chairman, Janvi Multi Foundation), and Social worker Shri Lalji Ji.
The program was led by Rajyogini Dr. BK Godavari Didi Ji, Incharge of Mulund Sub-Zone. In her presidential address, Dr. BK Godavari Didi Ji reminded the teachers that they are the foundation of children’s lives. She said, “You have this unique opportunity to guide children in the right direction, provide them with value-based education, and thus lay the foundation for the bright future of our country. When teachers create values within themselves, only then can they instill those values in the lives of students. This is the path that will lead our nation towards a bright future.”
Rajyogini Dr. BK Lajwanti Bahen Ji, in her welcome address, honored all the guests and participants and expressed her heartfelt gratitude. She emphasized the need for spiritual growth and self-transformation in today’s fast-paced world. She shared her insights on how to cultivate inner peace, resilience, and compassion and inspired everyone to strive for excellence in their personal and professional lives.
Dr. BK Sarla Bahen, Incharge of Light House, Check Naka Service Center, also spoke about the role of teachers, saying, “A guru is one who provides glory, a teacher is the second form of a mother. A teacher nurtures values and teaches how to live life.”
Dr. Anaya Thatte (Assistant Professor, University of Mumbai, Music Department) shared her experiences with the Brahma Kumaris organization and how music brought her closer to God and inspired her to work more dedicatedly.
Dr. Rajkumar Kolhe praised teachers, saying, “Teachers are always remembered. At Cambridge University, students are inspired by the names of great personalities so that they can inculcate their qualities in their lives.”
Shri Sanjay Dina Patil appreciated the honor given to teachers and assured his full cooperation in the activities of the Brahma Kumaris organization.
The program concluded successfully with the inspiring thoughts of Rajyogini Dr. BK Lajwanti Bahen Ji and other prominent speakers, with over 200 people in attendance. Many teachers expressed their desire to visit the Brahma Kumaris service center to learn Rajyoga, which was a significant achievement of the ceremony.
Bhandup West
२१ जून योग दिवस सर्विस समाचार -भांडुप वेस्ट मुंबई
“राजयोग से सम्पूर्ण स्वास्थ व सुखमय जीवन कार्यक्रम” सम्पन्न
मुंबई भांडुप, वेस्ट २१ : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के भांडुप वेस्ट (मुंबई) सेवाकेंद्र की ओर से २१ जून अंतररास्ट्रीय योग दिवस पर राजयोग से सम्पूर्ण स्वास्थ एवं सुखमय जीवन इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद डॉ किरीट सोमैया ,विश्व विजेता वेट लिफ्टर संजय दाभोलकर ,ड्रीम्स रेसिडेन्सी असोशिएशन के नंदू सुर्वे ,राष्ट्रवादी कांग्रेस के भांडुप अध्यक्ष राजेंद्र मोकल,भांडुप वेस्ट सेवाकेंद्र संचालिका बी.के. लाजवंती बहन ,माउंट आबू से पधारे प्रमुख वक्ता माइंड व मेमोरी ट्रेनर बी.के. शक्तिराज सहित भांडुप शहर के कई गणमान्य व्यक्तियोंने कार्क्रम का उदघाटन दीप जलाकर किया।
मुख्य अथिति डॉ किरीट सोमैया (सांसद ) जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, प्राचीन काल से ही वेदों एवं शास्त्रों में योग का महत्त्व लिखा गया है। मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के माध्यम से इसको ऊँचा स्थान दिया तब से लोगो में इसके प्रति रूचि बढ़ गई है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करके भारतीय संस्कृति को फिर से विश्व भर उजागर कर रही है। उन्हीने आहे कहा की,मैं इसको कार्यक्रम नहीं मानता हूँ लेकिन यहाँ आने से शान्ति की अनुभूति अपने आप होती है।हम सभी एक से एक दिप जलाते जाएंगे तो निश्चित ही विश्व से अंधकार दूर हो जाएगा।
संजय दाभोलकर (विश्व विजेता ,वेट लिफ्टर ): ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की और शारीरिक शक्ति के साथ राजयोग से अपने मन में भी शक्ति भरने पर भी जोर दिया।
गीतों के आधार से उन्होने सभी से एक्सरसाइज करवाई साथ ही मन के अंदर का व्यर्थ रूपी कचरा भी बाहर निकालने की प्रैक्टिकल युक्तियाँ भी बताई।
बी. के. लाजवती बहन (भांडुप वेस्ट सेवाकेंद्र संचालिका): जी ने कार्यक्रम के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया और उपस्थित सभी मेहमानों स्वागत किया।
-
Mulund West7 years ago
Shiv Darshan Spiritual Exhibition – Mulund
-
Airoli8 years ago
21st June ” International Yoga Day” celebration with GODS – Groups of Disabled – MBA Foundation -Airoli
-
Airoli8 years ago
– Airoli – Senior Citizens Get together
-
news7 years ago
Thane-Checknaka(Mah) – Award to Brahma Kumaris by Govt. of Maharastra
-
news3 years ago
Thane(MH)- Hon. Shri Eknath Shinde, New Chief Minister of Maharashtra
-
Bhandup West8 years ago
२१ जून योग दिवस सर्विस समाचार -भांडुप वेस्ट मुंबई
-
LIVE5 years ago
LIVE 19-09-20, 05.30 pm: YOG BHATTI Kumaris Classes By BK Swaminathan Bhai Ji
-
LIVE5 years ago
LIVE 24-08-2020, 7 .00 pm : Anekta me Ekta BK Jyoti Behan (Dubai)